होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। थाना सिटी पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने के मामले की जांच उपरांत मोहल्ला प्रह्लाद नगर निवासी पति-पत्नी सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सुखदेव सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी पथियाल थाना बुल्लोवाल ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि रजनी शर्मा पत्नी तजिंदर पाल, तजिंदर पाल पुत्र महिदंर सिंह तथा मुनीश शर्मा पुत्र रविंदर शर्मा निवासी प्रह्लाद नगर ने विदेश भेजने का झांसा देकर उसकी साथ लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने जांच उपरांत उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।