गांव चंगडमा शिव तलाब मंदिर में शिव भोले बाबा का विवाह व भंडारा आयोजित

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः प्रवीण सोहल। तलवाड़ा हर साल की तरह इस साल भी शिव भोले बाबा का विवाह व भंडारा बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से गांव चंगडमा में शिव तलाब मंदिर में करवाया गया। जानकारी देते हुए शिव भगत सेवक विजय चौधरी ने बताया कि भंडारा तत्पश्चात शिव विवाह बाबा घाटी वाले महंत माधो दास, अजय पाल के महंत जीवन दास, भजन सिंह आदि की देखरेख में करवाया गया। उन्होंने बताया की शनिवार रात्रि शिव विवाह के साथ शुरु किया लंगर रविवार देर शाम तक लंगर लगाया गया। उन्होंने तलवाड़ा तथा आसपास मोहल्ला निवासियों व शिव भक्तों का तह दिल से धन्यवाद किया है। जिन्होंने इस शिव विवाह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और भोले शंकर का आशिर्वाद प्राप्त कर लंगर प्रसाद ग्रहण किया ।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here