होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मोहल्ला संतोख नगर स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर को गत रात्रि चोरों ने निशाना बनाते हुए वहां से भगवान के मुकुट, दानपात्र एवं अन्य सामान चोरी कर लिया। इसका पता सुबह जब पंडित जी मंदिर खोलने पहुंचे तो लगा।
इस पर उन्होंने पुलिस व आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मोहल्ला निवासी वहां पहुंच गए। इस दौरान डीएसपी सिटी अमरनाथ ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर मोकामुआयना किया और बताया कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
चोरी की खबर मिलने पर जिला भाजपा महामंत्री पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया भिट्टू ने मंंदिर पहुंचकर पुजारी से भेंट की और दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीँ है, जिस दिन चोरी एवं लूट की कोई घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि चोरों ने अब तो भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा तथा यह बहुत ही दुख की बात है कि पंजाब सरकार एवं पंजाब पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पूरी तरह से विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दिन-ब-दिन शहर का माहौल बद से बदतर होता जा रहा है। उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन से अपील की है कि नशेड़ियों तथा लूटेरे पर नकेल कसी जाए ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।