दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। बंगलादेश में फैली हिंसा और तख्तापलट के बाद हिंसक भीड़ द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दुओं के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। हालात इतने भयंकर हैं कि भीड़ द्वारा हिन्दुओं के घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाकर वहां लूट एवं आगजनी की जा रही है। जिसके चलते बंगलादेश में रह रहे हिन्दुओं में पूरी तरह से दहशत का माहौल व्याप्त है।
बंगलादेश के 27 जिलों में हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं तथा अन्य जिलों में रहने वाले हिन्दुओं में भी खौफ है। इतना ही नहीं उपद्रवियों द्वारा हिन्दु महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है और उनके साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दिए जाने की खबरे भी तेजी से प्रकाश में आ रही हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार भारत सरकार द्वारा बंगलादेश की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है तथा वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी हम चिंतित हैं और वहां के अधिकारियों के साथ पूरी तरह से संपर्क में हैं।