प्रापर्टी डीलर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक आयोजित

The Stellar News Logo

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन टांडा की एक बैठक प्रधान प्रेम सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सरकार की रीयल एस्टेट के बिजऩैस को ख़त्म करने की नीति के लिए आलोचना की गई।

Advertisements

वक्ताओं ने कहा नए नियमों के अनुसार रजिस्टरी के लिए प्लाट और कॉलोनी दोनों के लिए एन.ओ.सी होना जरूरी है ऐसे में जिन लोगों ने सरकार को पूरी फीस देकर अपने प्लाट रेगुलर करवाए हुए हैं और एन.ओ.सी. भी ली हुई है उनकी ज़मीन की रजिस्टरी भी नहीं हो रही है जिसके चलते रियल एस्टेट में बहुत मंदी आई हुई है।

बैठक में सरकार से दिल्ली सरकार की तजऱ् पर सभी प्लाटों को रैगुलर कर रजिस्टरी खोलने की मांग की। इस दौरान सुरिंदर सिंह ढिल्लों, रणजीत सिंह तुली, मुकेश कुमार मन्ना, ओंकार सिंह, जगदीप मोहन गोल्डी, प्यारा सिंह सैनी, परमिंदर सिंह , सुखविंदर सिंह, सुमित पाल, अमृतपाल सिंह, आकाशदीप मल्होत्रा, बलविंदर सिंह रूबी, वरिंदर सिंह खख, गुरदेव सिंह ठाकुर और वरिंदर भारती आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here