नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान बड़ा हमला होने की सूचना प्राप्त हुई है। हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान में कोयला खदान पर हमला कर दिया और गोलियों से भूनकर 20 खननकर्मियों को मौत को घाट उतार दिया। इस घटना में सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
दरअसल, अशांत बलूचिस्तान प्रांत में यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब राजधानी में एक प्रमुख सुरक्षा शिखर सम्मेलन से आयोजित होने वाला है। पुलिस अधिकारी हमयूं खान नासिर ने कहा कि बंदूकधारी गुरुवार देर रात डुकी जिले में कोयला खदान में बने आवासों में घुस गए। उन्होंने लोगों को घेर लिया और गोलियां चला दीं। इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।