होशियारपुर पुुलिस को एक और सफलता: डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 6 सदस्य किए काबू

होशियारपुर ( स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। एसएसपी होशियारपुर जे. इलनचेलियन के निर्देशों एवं एसपी (डी हरप्रीत सिंह मंडेर तथा डीएसपी दसूहा राजिंदर शर्मा की अगुवाई में सी.आई.ए स्टाफ दसूहा और थाना गढ़दीवाला पुलिस ने गांव मस्तीवाला नहर चौक के पास वन विभाग के कमरे के समीप 6 लोगों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है, जबकि पुलिस की इस कार्रवाई में दो लोग भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में छापामारी तेज कर दी गई है।

Advertisements

पकड़े गए लोगों की पहचान कुलदीप सिंह दीपा पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी मोहल्ला न्यू कटड़ा तख्त रोड कलानौर, हरजीत सिंह उर्फ बब्बू पुत्र निशान सिंह निवासी आई.टी.आई. कलोनी कलानौर, सुखविंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव माहल थाना कोटली सूरत मल्ली, रविंदर कुमार उर्फ रोशन पुत्र शर्णपाल निवासी भगताना बोहड़वाला थाना डेरा बाबा नानक, परमजीत सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी लक्खन कला थाना कलानौर सभी जिला गुरदासपुर और सुखराज पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी गांव चंबा थाना चाटीविंड जिला अमृतसर के तौर पर हुई है।

इस संबंधी पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकारवार्ता में एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से दो पिस्टल 315 बोर, 10 जिंदा कारतूस तथा 845 ग्राम नशीला पाउडर तेजधार हथियार बरामद किए हैं। बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 5, तिथि 24 फरवरी 2018, 22/61/85, 399, 402 आई.पी.सी. के तहत 25/54/59 असला एक्ट तथा मुकदमा नंबर 7, 24 फरवरी 2018, 22/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना गढ़दीवाला में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

एस.एस.पी. ने बताया कि उक्त आरोपियों ने पूछताछ दौरान माना कि हरियाना के पास 14 नवम्बर 2017 को एक स्विफ्ट कार छीनी, जोकि उन्होंने सांबा जम्मू से किराये पर ली थी और अड्डा हुसैनपुर लालोवाल थाना हरियाना में चालक से छीनी थी। जिसके बाद हरियाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके अलावा एक कार जो धर्मशाला से किराये पर ली थी चिंतपूर्णी के पास चालक से छीनी थी। जिस संबंधी थाना देहरा (जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) में मामला दर्ज हुआ था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ दौरान आरोपियों ने माना कि डेरा बाबा नानक, अमृतसर, करनाल (हरियाणा), फतेहगढ़ चूड़ीयां से सात ट्रक तथा टिप्पर चोरी करके महाराष्ट्र राज्य में बेचे हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि सुखराज सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी चब्बा थाना चाटी विंड जिला अमृतसर के खिलाफ हत्या, लूटपाट करने तथा नाजायज असला रखने के 4 अपराधिक मामले दर्ज हैं तथा इसी प्रकार हरजीत सिंह पुत्र निशान सिंह के खिलाफ चोरियां करने तथा लूटपाट करने के संबंध में कलानौर तथा हिमाचल प्रदेश में 5 अपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज है जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को काबू कर लिया है, जबकि 2 सदस्य भागने में सफल हो गए, जिन्हें भी जल्द काबू करने हेतु पुलिस टीमों द्वारा छापामारी की जा रही है। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि और जानकारी हासिल हो सके तथा इस गिरोह से जुड़े और अपराधियों को भी पकड़ा जा सके।

आरोपियों के खिलाफ ट्रक एवं टिप्पर चोरी करने के थाना मजीठा, थाना जंडियाला, थाना घरिंडा, थाना ब्यास तथा थाना घणिये के बांगर में मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here