लायसं क्लब गौरव ने ओपन एयर आर्डिटोरियम का निर्माण कार्य शुरू करवाया

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। लायसं क्लब टांडा गौरव की ओर से देखभाल के लिए गोद ली गई शिमला पहाड़ी पार्क उड़मुड़ में क्लब की ओर से ओपन एयर ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। क्लब प्रधान डॉ केवल सिंह काजल की अगुवाई में निर्माण कार्य की शुरुआत गई।

Advertisements

इस दौरान क्लब प्रधान डॉ केवल सिंह काजल व् प्रोजेक्ट इंचार्ज गुलशन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासी भारतीय सपुत्र रविंदर सिंह चौहान के सहयोग से लगभग चार लाख रूपए की लागत से बनाए जा रहे इस ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने के बाद इसे नगर निवासिओं की सहूलत के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

इस दौरान पूर्व 321डी जिला गवर्नर राजीव कुकरेजा व् शिमला पहाड़ी पार्क के प्रोजेक्ट इंचार्ज गुलशन अरोड़ा करनैल सिंह मालवा, सुधीर सोंधी बावा, दलजीत सोढी, संजीव संगर, हेमंत मेनराय, कुलदीप सिंह गिल, डा.लवप्रीत सिंह पाबला, जगदीप मान, अवतार सिंह बौबी मालवा व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here