18 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती पर करवाया जाएगा यज्ञोपवीत संस्कार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) एवं युवा ब्राह्मण सभा की ओर से 18 अप्रैल 2018 को भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले यज्ञोपवीत संस्कार महोत्सव की तैयारियों संबंधी एक बैठक का आयोजन श्री परशुराम भवन खानपुरी गेट में सभा के अध्यक्ष पंडित कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।

Advertisements

इस मौके पर सर्वसम्मति के साथ 18 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर ब्रह्मण परिवारों के बच्चों को वैदिक परंपरा से जोडऩे के उद्देश्य से उन्हें जनेऊ धारण करवाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पंडित कमलेश शर्मा ने बताया कि बैसाख मास शुकल पक्ष तृतीया तिथि अक्षय तृतीया भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर पहली बार श्री ब्राह्मण सभा होशियारपुर की ओर से यह यज्ञोपवीत (जनेऊ धारण) संस्कार का कार्यक्रम करवाया जा रहा है। जिसमें 17 अप्रैल दिन मंगलवार को ब्राह्मण परिवारों के जो बच्चे जनेऊ धारण करेगे उस दिन उनका पूजन व मुंडन संस्कार करवाया जाएगा और 18 अप्रैल दिन बुधवार को हवन, भिक्षा, मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम रहेगा।

– श्री ब्राह्मण सभा की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन, पंजाब सरकार द्वारा छुट्टी रद्द करने के खिलाफ जताया रोष

जिसके बाद ब्राह्मण समाज के विद्वानों द्वारा प्रवचन, संकीर्तन के बाद ब्रह्म भोज का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय चलने वाले इस यज्ञोपवीत संस्कार में जनेऊ धारण करने वाले बच्चों को प्रख्यात विद्वान डा. संध्या प्रकाश जी मंत्र दीक्षा देगे। पंडित शर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल दिन रविवार को श्री ब्राह्मण सभा द्वारा मंत्र दीक्षा प्राप्त किए बच्चों व ब्राह्मण समाज के ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है उन्हें सभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दिन श्री सुंदर कांड का पाठ, संकीर्तन के साथ प्रीतिभोज का आयोजन भी किया जाएगा। पंडित कमलेश शर्मा ने बताया कि यह यज्ञोपवीत संस्कार जितना जरुरी ब्राह्मण समाज के लिए है उतना ही पूरे हिन्दु समाज के लिए भी विशेष महत्व की बात है। इस यज्ञपवीत संस्कार में अगर कोई हिन्दु समाज का कोई भी व्यक्ति जो जनेऊ धारण करना चाहता है वो 5 अप्रैल तक श्री ब्राह्मण सभा खानपुरी गेट में अपना नाम दर्ज करवा सकता है।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से पंजाब सरकार के उस आदेश की निंदा की गई जिसमें हर साल होने वाली भगवान परशुराम जयंती की छुट्टी रद्द करके पंजाब के ब्राह्मण समाज से सोतैला व्यवहार किया गया है। सभा उसके खिलाफ पूर्ण रूप से अपना रोष प्रगट करती है। सभा ने सामूहिक रूप से पंजाब सरकार को रद्द की गई छुट्टी को दोबारा बहाल करने की अपील की है।
इस मौके पर सभा के कोषाध्यक्ष पं.जगमोहन शर्मा, पं. सुरेश तिवाड़ी, पं. विनोद शर्मा, पं. बिंदूसार शुकला, पं. हरीश ऐरी, पं. मधू सूदन कालिया, पं. विजय मोदगिल, पं. कृष्ण गोपाल, पं. मनोज दत्ता, पं. सुरेश कपाटिया के अलावा युवा ब्राह्मण सभा के पार्षद पं. विक्रम मेहता, पार्षद पं. निपुण शर्मा, प. अनिल डोगरा, एडवोकेट पं. संदीप शर्मा, पं. वरुण ऐरी, पं. मनोज, पं. गुरदेव प्रसाद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here