मुलाजिमों ने बजट की कापियों जलाकर किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। दी क्लास फोर गार्वनमैंट इम्पलाइज यूनियन/पंजाब सुबार्डीनेटर सर्विस फैडरेशन द्वारा आज गेट रैलियां करक सरकार के मुलाजिम विरोधी बजट की कापियों जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रधान अशोक कुमार, महासचिव जीवन राम, कैशियर निर्मल राम, सीनियर उपप्रधान राम प्रसाद, नितिन मेहरा, लखविंदर, जीत सिंह, प्रधान ड्राईवर यूनियन व मनीस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान रवि दत्त शर्मा, महासचिव जसवीर सिंह धामी, एन.पी.एस. के नेता अमित कुमार शर्मा, अमित कुमार, सुविधा सैंटर के नेताओं द्वारा प्रैस को जानकारी देते बताया कि वित्त मंत्री पंजाब द्वारा विधानसभा में पेश किया गया बजट मुलाजिम मारू ही बल्कि आज तक सबसे न पक्षीय बजट पेश किया गया है।

Advertisements

जिससे पंजाब सरकार व सत्ताधारी पक्ष का मुलाजिम विरोधी चेहरा सामने आ गया है। पंजाब सरकार द्वारा प्रोफैशनल टैक्स के नाम पर अपने मुलाजिमों के 200 रुपए प्रति महीना अंग्रेजों द्वारा लगाए जजिया कर पैटनन पर टैक्स लगाकर जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया है। मनप्रीत बादल द्वारा वादा किया गया है कि यह टैक्स महाराष्ट्रर, गुजरात, करनाटक, आंधरां प्रदेश, तामिलनाडू में पहले ही लग चुका है।

गौरतलब है कि इन स्टेटों में डी.ए. की किश्तों व पे कमिशन रिपोर्ट लागू कर दी गई है जबकि पंजाब सरकार द्वारा अपने मुलाजिमों को 1 जनवरी 2017 के बाद न ही डी.ए. की किश्त की अदायगी और नही पे कमिशन रिपोर्ट की बजट में तजवीज नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि जत्थेबंदी सरकार के उपरोक्त मुलाजिम विरोधी रवैए की सख्त निंदा करती है और प्रदेश कमेटी द्वारा जिलों की लीडरशिप के साथ विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने 6 वेतन कमिशन की रिपोर्ट लागू करने और कच्चे मुलाजिमों को पक्के करने, नई भर्ती करने के लिए जल्द से जल्द फैसला न लिया तो संघर्ष और तीखा किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here