चक्की दरिया से मिले दो युवकों के शव

antiCrime-1450770836

पठानकोट। पठानकोट के चक्की दरिया से 2 छात्रों के शव मिलने से हडक़ंप मच गया है। पंजाब-हिमाचल सीमा में मिले शवों को लेकर पहले तो यह बात ही स्पष्ट नहीं हो पाई कि इलाका पंजाब में है या हिमाचल में। चार घंटे तक चली कशमकश के बाद आखिरकार हिमाचल पुलिस ने माना कि यह उनके अंतर्गत आता इलाका है तथा इसके उपरांत हिमाचल पुलिस ने कार्रवाई शुरु की। जानकारी अनुसार पठानकोट के गांव कुठेड़ के 2 युवक पिछले 2 दिन से लापता थे, जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा थाना शाहपुर कंडी में की गई थी। जांच दौरान आज दोनों के शव चक्की दरिया से मिले। परिवार ने उनके बच्चों की हत्या किए जाने की आशंका जताई है और मामले की तह तक जाने की मांग की। दोनों युवकों के परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे 26 मई से घर से लापता था तथा उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को भी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बच्चों की रंजिशन हत्या की गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here