वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों का सम्मान

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। वार्षिक कार्यगुजारी के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ परिजनों और अध्यापकों में भी भारी उत्साह होता है। इस प्रक्रिया तहत सरकारी एलीमैंट्री स्कूल पटियाल ब्लाक मुकेरियां दो में स्कूल का वार्षिक इनाम वितरण समागम ग्राम पंचायत के सहयोग के साथ करवाया गया। वार्षिक इनाम वितरण समागम में विद्यार्थियों ने कविताएं, गीत, गिद्दा भांगडा, नाटक, स्किट व अन्य कोरियोग्राफी पेश कर वाहवाह लूटी।
अध्यापक भाईचारे और कमेटी मेंबरर्ज को पढ़ो पंजाब पढ़ाओं पंजाब के ब्लाक को-आरडीनेटर प्रदीप सिंह और क्लसटर को-आरडीनेटर दीपक कुमार ने प्रोजेक्ट के महत्व व उद्देश्य संबंधी बताया। स्कूल के अध्यापक नम्रता और सुमन ने विद्यार्थियों की कार्यगुजारी और वार्षिक रिपोर्ट से भाईचारे और विद्यार्थियों के परिजनों को अवगत करवाया।

Advertisements

इस अवसर सरपंच रजिंदर कौर, दविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, हरमेल सिंह ने बच्चों को इनाम वितरित किए। इस दौरान सभी ने प्रण लिया कि वो अपने सरकारी स्कूल को इलाके का नामवर स्कूल बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here