गौतम महाविद्यालय में की मॉक ड्रिल: बच्चों को बताए फायर सेफ्टी के गुर

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। अग्रिशमन केंद्र हमीरपुर द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे हिमाचल प्रदेश अग्रिशमन सेवा सप्ताह के अन्र्तगत गौतम महाविद्यालय हमीरपुर में विद्यार्थियों व महाविद्यालय के स्टाफ को आग से होने वाली दुर्घटनाओं के समय जान माल की सुरक्षा हेतू मॉक ड्रिल द्वारा जागरूक किया गया। केंद्र के कर्मचारियों ने इस दौरान विद्यार्थियों व अध्यापकों को आग बुझाने के उपकरणों की जानकारी व चलाने का अभ्यास करवाया।

Advertisements

इस दौरान आपातकालीन के समय बचाव के तरीकों टू हैंड सीट, थ्री हैंड सीट, फोर हैंड सीट, फायर मैन लिफ्ट, चेयर नौट, पिक व बैक, फेयर और आफ्ट तरीके से निकालने का अभ्यास करवाया गया। स्थानीय अग्रिशमन अधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि जागरूकता से ही आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here