खुशखबरी: इंडस्ट्री पार्क, कम्युनिटी सैंटर और 50 कमरों की आलीशान धर्मशाला का होगा निर्माण

होशियारपुर ( स्टैलर न्यूज़) कैबिनेट मंत्री बनते ही सुन्दर शाम अरोड़ा ने होशियारपुर के लिए एक ऐसे तोहफे की घोषणा की है जो यहां के विकास में निसंकोच बहुमूल्य योगदान साबित होगा। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बताया है कि होशियारपुर में इंडस्ट्री पार्क बनाया जाएगा तथा फायर ब्रिगेड परिसर में खाली पड़ी जगह पर कम्युनिटी सैंटर बनाया जाएगा और इसके साथसाथ भंगी चो के समीप 50 कमरों की आलीशान धर्मशाली जिसमें होटल के कमरों की तरह सुविधाएं होंगी बनाई जाएगी ताकि माता चिंतपूर्णी जाने वाले भक्त वहां ठहर सकें और लंगर लगाने वाली संस्थाओं को भी सुविधा हो सके।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने यह जानकारी आज 23 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बताया कि धार्मिक दृष्टि से विशेष स्थान रखने वाले होशियारपुर को जिसे संतों की नगरी भी कहा जाता है के विकास में कोई कहर नहीं छोड़ी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here