संत बाबा प्रेम सिंह मुराले वालों की याद में लगने वाले जोड़ मेले का पोस्टर जारी

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा प्रेम सिंह मुराले वालों की याद में लगने वाला सो दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला 2 से 3 जून को करवाया जा रहा है। प्रबंधक सेवादारों की मौजूदगी में इस मेले का प्रोग्राम पत्र जारी करते हुए साबका मंत्री बलवीर अंग मियानी ने बताया जी जी एस खालसा स्कूल मियानी में लगने वाले इस जोड़ मेले के पहले दिन 2 जून को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत शाम 5 बजे से 10 बजे रात तक गुरुद्वारा प्रभ मिलने का चाओ (ब्रह्म ज्ञान केंद्र मोगा) से भाई दलबीर सिंह, भाई सतनाम सिंह मियानी व अन्य जत्थे कीर्तन करेंगे ।

Advertisements

इसी दिन विद्यार्थियों के गुरबाणी कंठ, दस्तारबंदी व शब्द शब्द कीर्तन मुकाबले करवाए जाएंगे। इसी तरह 3 जून को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे जिस में भाई रविंदर सिंह, भी मनिंदर सिंह, भी लखविंदर सिंह, ज्ञानी अजीत सिंह, भी बचित्तर सिंह, बीबी हरजीत कौर, संत सुलक्खन सिंह जब्बो नानकसर कीर्तन करेंगे। जोड़ मेलव के दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, ज्ञानी जोगिंदर सिंह वेदांती, ज्ञानी जगतार सिंह हैड ग्रंथी श्री दरबार साहिब, विनी धर्म सिंह, संत रोशन सिंह मस्कीन, संत जगतार सिंह, संत हीरा सिंह, बाबा मक्खन सिंह, संत हरचरण सिंह इत्यादि महापुरुष कीर्तन व कथा से संगत को निहाल करेंगे।

जोड़ मेले के दौरान वेव्स अस्पताल टांडा की ओर से दोनों दिन मुफ्त चकित्सा कैम्प भी लगाया जाएगा। पोस्टर जारी करते वक़्त सबका मंत्री बलबीर सिंह मियानी के इलावा सरपंच गोल्डी कल्याणपुर, प्रिंसिपल कुलदीप राज, सरवन कौर, मान सिंह, जोगिंदर सिंह, सरवन कुमार, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, अशोक बजाज, दविंदर सिंह, अमरीक सिंह, राज कुमार, चरण सिंह, हरजिंदर कौर, महिंदर कौर, मास्टर नरिंदर सिंह, राजू मियानी, सनी रतड़ा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here