डी.ए.वी. कालेज का देश के पहले 100 कालेजों की सूची में आना गौरव की बात : डा. अनूप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: भुपेश प्रजापती। डी.ए.वी. कालेज होशियारपुर को पढ़ाई के अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करते हुए ओवरआल बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए देश के पहले 100 कालेजों में अपना स्थान हासिल करते हुए कालेज का नाम रोशन बढ़ाया। इस संबंधी डी.ए.वी. कालेज होशियारपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान कालेज की प्रबंधक कमेटी के प्रधान डा. अनूप कुमार ने बताया कि भारत के एक रसाला इंडिया टूडे ने अलज-अलग शिक्षा संस्थाओं को आह्वान किया।

Advertisements

जिसमें 988 के करीब शिक्षा संस्थाओं ने हिस्सा लिया। भारत के उच्च श्रेणी के कालेजों की सूची जारी करते हुए भारत के बढिय़ा कालेज में स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि डीएवी कालेज होशियारपुर ने भारत के पहले 100 कालेजों में बीसीए में 36वां, आटर्स में 60वां, बीकॉम में 84वां और साईंस में 97वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में कालेज ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने गौरव महसूस करते बताया कि पंजाब में कालेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।
डीएवी संस्था जहां अपनी शताबदी 100वीं वर्षगांठ मनाने की ओर बढ़ रहे है वहां संस्था हर क्षेत्र में नाम ऊंचा कर रहे है। इस सफलता में कालेज की मेहनती टीम प्रोफैसर ट्रेसी कोहली, डा. नीरू मेहता, डा. अनू, प्रो. मोनिका लखनपाल, प्रो. नजमा की सख्त मेहनती सदका मुकाम व पहुंचाने के लिए कमेटी के प्रधान डा. अनूप कुमार ने प्रशंसा व बधाई दी। इस मौके पर कालेज के प्रिंसीपल जा. नीरजा ढींगरा ने भी कालेज की इस सफलता के पीछे कालेज की प्रबंध कमेटी का बड़ा सहयोग बताया तथा समूह मैंबरों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here