डेयरी यूनियन ने मांगों संबंधी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। डेयरी यूनियन जि़ला होशियारपुर की ओर से राकेश सिंह जि़ला प्रधान डेयरी यूनियन की अध्यक्षता में तहसीलदार होशियारपुर को एक मांग पत्र दिया गया। जिसमें मांग की गई कि किसानों की तरफ से जो 1 जून से 10 जून तक जो आंदोलन हो रहा है। उसके कारण डेयरी मालकों को पशुओं के लिए हरा और सूखा चारा नही मिल रहा है। जिससे पशुओं को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements

शहर में हज़ारों की तदाद में पशु होने के कारण उनकी भूख से मौत होने का भी ख़तरा है। इस लिए हम प्रशासन से अपील करते हैं कि हरे और सूखे चारे का इन्तज़ाम करवाया जाये ताकि पशुओं को भूखमरी का सामना न करना पड़े और बचाया जा सके। इस पर तहसीलदार साहिब ने आश्वासन दिया कि डेयरी यूनियन वालों की पूरी सहायता करेेंगे व शाम तक चारे का प्रबन्ध करवा दिया जायेगा।
इस अवसर पर डेयरी युनियन प्रधान राकेश सिंह, चेयरमैन वरिन्द्र शर्मा उर्फ बिल्लू, सुरिन्द्रपाल बीटन, लेखराज, सुखदेव, गुड्डू, अमरीक चौहान, हुसन लाल, सुच्चा तथा काफी संख्या में डेयरी युनियन के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here