सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल में बच्चों का समर कैंप शुरू

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ ( द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शहबाजपुर टांडा में बच्चों के लिए समर कैंप शुरू किया गया। संस्था के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिटटू के दिशा निर्देश पर प्रिंसिपल राकेश शर्मा और वाईस प्रिंसिपल मनीषा संगर ने कैंप का उदघाटन किया। प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने बताया कि इस कैंप में 250 बच्चे भाग ले रहे हैं और उन्हें योग, डांस, खेल कूद, आर्ट एंड क्राफ्ट नव कुकिंग जैसी सकारात्मक गतिविधियां करवाई जाएंगी और दसवीं व बारहवीं कक्षा के बच्चों की अतिरिक्त क्लासेज लगाई जाएंगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान टीचर्स के लिए भी अलग अलग सब्जेक्ट्स पर वर्कशॉप लगाई जाएंगी। इस अवसर पर मैनेजर करनजीत सिंह , तरन सैनी, अमरजीत कौर, संजीव शर्मा, राजवीर कौर व जगबंधन के इलावा पूरा स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here