सेंट सोल्जर के 18 छात्रों ने किया एन.ई.ई.टी क्लियर

होशियारपुर। (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (एन.ई.ई.टी) में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन के छात्रों ने एक बार फिर सफलता के झंडे गाड़ते हुए दिखा दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका कोई मुकाबला नहीं है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ बताया कि संस्था के छात्रों जिनमें जरनल कैटेगरी में एकता जस्वाल ने पंजाब में 2000 रैंक, राघव कौरा ने 10894, जसराज सिंह ने 14222, जानवी गौतम ने 41000 रैंक, मुस्कान ने 51200 रैंक, गुरवाणी ने 65800, नैंसी राणा ने 279266, वंशिका ने 288958, गरिमा तिवारी 195000, सुपिंदर ने 146131, एस.सी कैटेगरी में लवप्रीत ने 17863 रैंक, रितिश ने 390394 रैंक, शाइना खुट्टान ने 52828 रैंक, मनदीप कौर ने 55789 रैंक, प्रिथवी ने 340000, बीसी कैटेगरी में आकृति ने 194230 रैैंक के साथ यह टेस्ट क्लियर किया है।

Advertisements

 

सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने अध्यापकों को देते हुए कहा कि हमें एक ही मूल मंत्र दिया गया था कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। चेयरमैन श्री चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here