डा. राज की पहल ने दिखाया रंग, आढ़तियों, डेयरी मालिकों व किसानों में बनी सहमती

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। विधायक डा. राज कुमार चबेवाल ने किसानों के संघर्ष को हुंगारा दिया लेकिन किसानों की तरफ से किए जा रहे संघर्ष के कारण डेयरी उद्योग को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी है पशुओं के लिए हरा चारा न मिलना। गत दिवस डा. कुमार के प्रयासों से किसानों और डेयरी यूनियन की बैठक हुई। जिसमें तहसीलदार अरविंद प्रकाश वर्मा और डी.एस.पी. सिटी सुखविंदर सिंह वी हाजिर हुए । इस बैठक में किसानों यूनियनों ने भरोसा दिया है कि हरे चारे की कमी नहीं आने दी जाएगी। दूसरी बैठक डा. राज कुमार तथा एस.डी.एम. जतिंदर जोरवर की अध्यक्षता में हुई।

Advertisements

जिसमें किसान संगठनों द्वारा दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रधान मनजीत सिंह और आढ़ती एसोसिएसन सबजी मंडी के प्रधान कुलवंत सिंह, सुधीर सूद और पंडित तरसेम मोदगिल, डेयरी यूनियन प्रधान राकेश कुमार, अमरीक सिंह, पार्षद कमलजीत कटारिया मौजूद थे। इस मौके पर जिला गुरदासपुर, अमृतसर से आए बड़ी संख्या में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्याओं संबंधी जानकारी दी।

इसके अलावा आढ़तियों व डेयरी यूनियन ने भी अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिसको देखते हुए किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने 6 जून सायं 4 बजे हड़ताल वापिस लेने का भरोसा दिया और केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने किसानों की मांगे न मानी तो आने वाले समय में संघर्ष और तीखा कर दिया जाएगा। इस मौके पर सरवन सिंह धुग्गा, गुरदीप सिंह खुनखुन, परमिंदर सिंह लाचोवाल, हरपाल सिंह, राजिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, बलवीर सिंह, जगदीप सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here