केंद्र की योजनाओं से विश्व के मानचित्र पर भारत की उन्नत देश के रूप में पहचान बनी : खन्ना

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भाजपा के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत शुरू किए गए कार्यक्रमों के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने होशियारपुर के प्रमुख उद्योगपति सोनालीका इंटरनैश्नल लिमिटेड ग्रुप के वाईस चेयरमैन अमृतसागर मित्तल जी से भेंट कर उन्हें सरकार के बीते 4 वर्षों की योजनाओं संबंधी पत्रिका प्रदान की। इस संबंधी जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी ज्योति कुमार जौली ने बताया कि संपर्क से समर्थन अभियान में श्री मित्तल से अपनी मुलाकात के दौरान श्री खन्ना ने सरकार की उद्योग संबंधी नीतियों पर व्यापक चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने श्री मित्तल को बताया कि केन्द्र सरकार ने भारत में उद्योगपतियों को हर तरह से उद्योग को बढावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं जिसका लाभ आज सीधा भारतीय उद्योगों को मिल रहा है।

Advertisements

-उद्योग नीति को और कारगर बनाने के लिए व उद्योगों को उन्नत करने के लिए ए.एस. मित्तल ने दिए सुझाव

इस अवसर पर उन्होंने सरकार के उपलब्दि भरे 4 वर्षों संबंधी पत्रिका समर्पित करते हुए अमृतसागर मित्तल को अश्वासित किया कि केन्द्र सरकार भारत में ही उद्योग को उन्नत कर पूरे विश्वमानचित्र में एक औद्योगिक देश के रूप में भारत की पहचान बने इसके लिए सरकार बचनबद्ध है। इस मुलाकात के दौरान सोनालीका इंटरनैश्नल ट्रैक्टर लिमिटेड के वायस चेयरमैन अमृतसागर मित्तल ने खन्ना को उद्योगों को और उन्नत करने के लिए सुझाव दिए। श्री मित्तल ने केन्द्र की मोदी सरकार के कामों पर इन चार वर्षो पर अपनी संतुष्टी प्रकट करते हुए उद्योगों के लिए सरकार से और सुविधाओं के साथ और कई कामों में सुधार करने के सुझाव दिए। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here