पैट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के रोष स्वरुप गांव मेहतपुर में किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव मेहतपुर में प्रदेश कांग्रेस एवं कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के निर्देशों पर पैट्रोल एवं डीजल के दाम बढऩे से बढ़ रही महंगाई के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु लगाए जा रहे धरनों की कड़ी के तहत रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि केन्द्र सरकार पैट्रोल और ड़ीजल की कीमतों में नियंत्रण करने में फेल साबित हुई है और अब जबकि प्रति बैरल तेल के दाम कम हुए हैं, तब भी केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण दाम कम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि तेल पर पंजाब सरकार अपना टैक्स कम करे तो उन लोगों को यह बात समझ लेनी चाहिए कि पंजाब सरकार ने तेल पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है बल्कि जो टैक्स पहले से लगा हुआ था उसी के हिसाब से अब भी लगा हुआ है।

Advertisements

परन्तु जनता को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले अपने गिरेबान में झांकना जरुरी नहीं समझ रहे। मरवाहा ने कहा कि इन धरना प्रदर्शनों में जनता का बहुत सहयोग मिल रहा है, क्योंकि लोग तेल की बढ़ी कीमतों से तंग आ चुके हैं। इस मौके पर पार्षद सुरिंदरपाल सिद्धू, पूर्व पंच सरनजीत सिंह, पूर्व सरपंच मोहिंदर सिंह, बलबीर सिंह, नयन सिंह, सफर सिंह, गुरदेव सिंह, शिवदीप सिंह, अमरजीत सिंह, भगत राम, महिंदर सिंह, जीत राम, ध्यान चंद, बलदेव सिंह, रशपाल सिंह, जसविंदर सिंह, चंचल सिंह सहित अन्य गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here