पुंछ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जिले की मंडी तहसील के लोरन गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से तीन मकान जलकर राख हो गए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच का कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बिजली की लाइनें आपस में टकराने से आग लग गई। आग की चपेट में तीन मकान आ गए और तीनों जलकर राख हो गए।
आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू न पा सके। ये घर सडक़ से दूर होने के कारण दमकल वाहन भी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाए। आग के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ है। वहीं इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच का कार्य शुरू कर दिया है। पीडि़त परिवारों को पुंछ प्रशासन द्वारा राशन, टेंट मुहिया करवाया गया है और मुआवजा राशि दी गई है।