सेंट सोल्जर के छात्रों ने की ‘एफ-2 रेस वे’ की सैर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। छात्रों को फन, मस्ती, खेल कूद के साथ-साथ पढ़ाई के बोझ से राहत देने के उद्देश्य से सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल टांडा के छात्रों को लुधियाना के पास बने ‘एफ-2 रेस वे’ पिकनिक स्पाट की सैर करवाई गई। प्रिंसिपल इन्द्र कुमार साहनी ने बताया कि पिकनिक के दौरान स्कूल के छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों ने भाग लिया। पिकनिक दौरान विद्यार्थियों ने गो-कार्ट, वाटर पार्क, पेंट बाल, ट्रेन, जीप, फलाइंग ड्रैगन इत्यादि का खूब मजा लिया।

Advertisements

प्रिंसिपल साहनी ने कहा कि लगातार पढ़ाई से छात्र ऊब जाते हैैं और दिमागी तौर पर थकान महसूस करते हैैं। इसी थकान को दूर करने के लिए छात्रों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया था। ऐसी गतीविधियां विद्यार्थियों के शारीरिक विकास में मदद करती हैैं। इस वन डे पिकनिक को सफल बनाने में समूह स्कूल स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here