महात्मा ज्योति राव फूले और माता सवित्री बाई फूले को भारत रत्न से सम्मानित करे भारत सरकार:सैनी जाग्रति मंच

saini manch-किसी भी कौम की तरक्की में युवाओं का योगदान होता है अहम-होशियारपुर। सैनी जाग्रति मंच पंजाब की एक बैठक मंच के चेयरमैन एडवोकेट शक्ति सिंह सैनी की अध्यक्षता में होशियारपुर में आयोजित हुई। इसमें मंच की जिला युवा ईकाई का गठन किया गया। इसके तहत कृपाल सिंह पाली को जिला अध्यक्ष, परमिंदर सिंह बिल्ला को सीनियर वाइस प्रधान, गुरविंदर सिंह सैनी को वाइस प्रधान व अनूप सैनी को महासचिव बनाया। इस मौके पर मंच के संस्थापक संदीप सैनी एवं प्रधान कुलवंत सिंह सैनी ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि महात्मा ज्योति राव फूले और माता सवित्री बाई फूले को भारत रत्न से सम्मानित करके देश के करोड़ों लोगों की उनके साथ जुड़ी भावनाओं का मान रखा जाए। उन्होंने बताया कि महात्मा फूले जी की शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्नीय योगदान रहा है तथा दबे कुचले लोगों को पढऩे का अधिकार दिलाकर भारत जैसे महान देश को तरक्की के रास्ते पर लाने में बड़ा योगदान डाला था। जिसके लिए पूरा देश उनका ऋणि रहेगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग किसी भी कौम की तरक्की को नए आयम दे सकते हैं। इसलिए युवाओं को ऐसे महान देश भक्तों की जीवनी से प्रेरणा लेकर देशहित में काम करना चाहिए। इस मौके पर प्रेम सैनी, बलविंदर सिंह सैनी, गायक हरपाल लाडा, अवतार सैनी, जसपाल सैनी, राजीव सैनी, प्यारे लाला सैनी, राजन सैनी, मनप्रीत सैनी, एकजोत सिंह, अृमतपाल सिंह सैनी, गुरदीप सैनी, हरबंस सिंह, कमलजीत सिंह भूपा, बलबीर सिंह सैनी, गुरमेल सिंह, जसविंदर सिंह, अनूप सैनी, अशोक सैनी, तरलोचन सैनी, अभिनव सैनी, हरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here