एस.सी.कर्मियों को प्रमोशन में आरक्षण का पंजाब सरकार का फैसला प्रशंसनीय: डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आज कैबिनेट द्वारा एस.सी. कर्मियों को प्रमोशन में आरक्षण पर मोहर लगा कर कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने सभी वर्गों और समाज के पिछड़े वर्गों को समाज अधिकार देने की अपनी वचनबद्धता दोहराई है।

Advertisements

इस फैसले को एक इतिहासिक फैसला करा देते हुए एस.सी डिपार्टमैंट पी.पी.सी.सी. के चेयरमैन डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब में हिन्दुस्तान की सबसे अधिक एस.सी. आबादी है और पंजाब कैबिनेट बैठक में श्रेणी -ए और श्रेणी बी को 14 से बढ़ाकर 20 फीसदी आरक्षण और श्रेणी-सी और श्रेणी-डी को 14 प्रतिशत आरक्षम प्रमोशनों में से देने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि 2006 में कांग्रेस सरकार समय कैप्टन साहिब को ऐसे प्रयास करते तब भी गरीब दलित और पिछड़े वर्गों प्रति अपनी हमदर्दी और उनके उत्थान प्रति अपनी वचनबद्धता दिखाई थी और उसको फिर से दोहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here