फ्री आयुर्वेदिक मैडिकल शिविर, हुई 700 मरीजों की जांच

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। चब्बेवाल के गांव भाम में माता भामेश्वरी देवी मंदिर में वार्षिक तीन दिवसीय धार्मिक समागम व जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान उषा माता जी के आर्शीवाद से भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय फ्री आर्युवेदिक मेडिकल कैंप लगाया गया। मेडिकल कैंप में होशियारपुर से धनवंतरि वैद्य मंडल के पंजाब प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में आयोजित मैडिकल कैंप में माहिर टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई। ट्रस्ट सदस्य बहन विनोद, गुरनाम सिंह व जसवाल सिंह की देखरेख में मेडिकल कैंप का कार्यभार संभाला गया।

Advertisements

वैद्य सुमन कुमार सूद ने जानकारी देते बताया कि इस मेडिकल कैंप दौरान 700 से ज्यादा मरीजों जिनमें सर्दी, जुकाम, बुखार व जोड़ों के दर्दों के मरीज ज्यादा थे की जांच कर उन्हे नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई। और साथ ही मरीजों को व्यायाम करने व सुबह की सैर करने व पौष्टिक और मौसमी फलों व सब्जियों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वैद्य टीम में हरभजन सिंह, हरविंदर कुमार, बलजीत सिंह, बलजीत कौर, शमशेर सिंह, राजे रानी, धर्मेंदर कुमार, चमन लाल, अजय कुमार, गुरदीप राम ने मरीजों की जांच की। समापन समागम में प्रबंधक व ट्रस्ट सदस्यों द्वारा प्रसाद व सिरोपा भेंट कर वैद्यों को सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here