टौणी देवी: खेतों में खुले शराब के ठेके के विरोध में सडक पर उतरी महिलाएं

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। टौणी देवी कस्बे में खेतों में खोले गए शराव के ठेके के विरोध में वीरवार को पंचायत प्रधान बबीता चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होनें प्रशासन से माँग की कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए ठेके को खेतों से हटाया जाए व किसी और स्थान पर खोला जाए, जहां लोगों को आपत्ति न हो। पंचायत के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मौके की गंभीरता को देखते हुए ए.एस.पी. बलवीर सिंह स्वयं मौके पर पहुचें व लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान ए.एस.पी. को वह जगह दिखाई गई जहां ठेका खोला गया है, जोकि खेतों को बीच है।

Advertisements

खेतों में खोले गये ठेके को लेकर महिलाओं ने जताया कड़ा रोष

उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जिला प्रशासन को जनता की मांग से अवगत करवाएंगे। बारीं पंचायत प्रधान बबीता चैहान ने कहा कि शराब का ठेका एकान्त में खेतों में खेला गया है, जहां पर अकसर महिलाओं को खेतीबाड़ी के काम के लिए जाना पड़ता है, इस लिहाज से ठेका इस स्थान पर सही नहीं है। उन्होंने ए.टी.सी. द्वारा ठेके का स्थान चिन्हत करने से पूर्व स्थानीय पंचायत को विश्वास में न लिए जाने पर खेद व्यक्त किया और कहा कि उसी वजह से यह विवाद उत्पन्न हुआ है। इस अवसर पर बी.डी.सी. सदस्य प्रेमलता ठाकुर, उपप्रधान राजीव चौहान, वार्ड सदस्य ललिता कुमारी, महिला मण्डल छत्रैल की प्रधान व सदस्यों सहित राम, जगदीश चन्द, विजय बहल, बलवीर सिंह, प्रकाश चन्द सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इसका हल न निकाला गया तो संघर्ष को और तेज कर दिया जाएगा और जब तक ठेका यहां से बदला नहीं जाता तब तक वे चुप नहीं बैठेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here