दी लांबड़ा कांगड़ी मल्टीपरपस कोआप्रेटिव सोसायटी ने बायो गैस प्लांट का किया दौरा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गौबरधन स्कीम तहत हरियाणा प्रांत की टीम द्वारा राष्ट्रीय आवार्ड विजेता दी लांबड़ा कांगड़ी मल्टीपरपस कोआप्रेटिव सर्विस सोसायटी लिमिटेड के बायो गैस का प्लांट का दौरा किया। इस मौके पर सोसायटी के प्रोजैक्ट मैनेजर जसविंदर सिंह, कमेटी मैंबरों व समूह स्टाफ ने आए हुए मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया। प्रोजैक्ट मैनेजर जसविंदर सिंह ने सोसायटी द्वारा सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजैक्टों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने सोसायटी द्वारा चलाए गए बायो गैस प्लांट बारे जानकारी देते बताया कि इस प्लांट को लगाने का सोसायटी का मुख्य लक्ष्य गांव की सफाई और गांव निवासियों को बायो गैस की सहूलियत मुहैया करवाना है। इस उपरांत टीम द्वारा बायो गैस प्लांट का दौरा किया और सप्लाई और बिल बनाने की प्रक्रिया आदि बारे जानकारी हासिल की। इस मौके पर टीम द्वारा सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी द्वारा लगाया गया बायो गैस प्लांट एक प्रशंसनीय कदम है और यह सोसायटी बाकी सोसायटियों के लिए एक मिसाल है।

इस अवसर पर बी.डी.पी.ओ. सुमित बख्शी, एस.डी.ओ. विकास राणा, पी.ओ. अतुल सिंह, एसिस्टेंट जिला कोआप्रेटिव रणजीत कुमार, सोहन लाल, हरिंदर सिंह, निर्मल सिंह, किरनजीत, शीला देवी, अमरजीत सिंह, शिव कुमार, रेणू, नवीन, रिटा. एस.डी.ो. मनमोहन सिंह व महिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here