लांयस क्लब गौरव ने किए जाने वाले कार्यों पर की चर्चा

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। समाज सेवी संस्था लायंस क्लब गौरव की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। लायंस क्लब जिला 321 डी के पूर्व गवर्नर राजीव कुकरेजा की अध्यक्षता में क्लब के प्रधान जसदेव सिंह रामगढिय़ा की अगवाई में हुई। इस मीटिंग में क्लब की और से आने वाले दिनों में किये जाने वाले कार्यों की रूप रेखा तैयार की गई।

Advertisements

क्लब की सरबत के भले की अरदास के साथ शुरू की गई मीटिंग में प्रधान जसदेव सिंह ने बताया कि क्लब के शिमला पहाड़ी पार्क के और विकास के साथ साथ शहर के अलग अलग स्थानो पर पेड़ और ट्री गार्ड लगाए जाएंगे और पांच ज़रूरतमंद मरीज़ों कि आँखों के ऑपरेशन भी करवाए जाएंगे। इस मौके रोहित टंडन, एडवोकेट हरदीप सिंह, पंकज सचदेवा, जगदीप मान, डा.उपासक भगत, सुखविंदरजीत सिंह झावर, हेमंत मनराए, दलजीत सोढ़ी, सचिन अग्निहोत्री, मनवीर सिंह, रुपिंदर सिंह चत्तोवाल, राजन बत्तरा, अवतार सिंह करनैल सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here