भट्टी हत्याकांड सुलझााने पर संस्थाओं ने एस.एस.पी. का आभार व्यक्त किया

SSP 2
होशियारपुर, 20 अगस्त: नई सोच संस्था की अगुवाई में शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एस.एस.पी. धनप्रीत कौर से भेंट करके भट्टी हत्याकांड पर अफसोस व्यक्त करते हुए केस सुलझााने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद की अगुवाई में एस.एस.पी. धनप्रीत कौर से अपील की कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए जरूरी है कि अपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों या उनके साथियों पर समय पर कार्रवाई की जाए ताकि शहर में शांति बनी रहे। अश्विनी गैंद ने कहा कि अगर ऐसी घटना होती है तो उस समय पुलिस को किसी भी तरह के दवाब में नहीं आना चाहिए तथा अगर पुलिस के समक्ष ऐस स्थिति आती है तो इससे निपटने के लिए शहर के विभिन्न वर्गों से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जाए। जो पीडि़त परिवार और पुलिस के साथ बैठक करके बनती कार्रवाई की सिफारिश कर सके। पार्षद निपुण शर्मा ने कहा कि जिस तरह से नशा खोरी समाज की समस्या बनी हुई है उसी प्रकार बढ़ती गुंडागर्दी भी चिंता का विषय बनती जा रही है। इसलिए नशाखोरी के साथ-साथ गुंडागर्दी पर रोक लगाने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने चहिए। इसके लिए जहां भी जरूरत पड़ेगी वे पुलिस के साथ खड़े होंगे। सेवा भारती से पहुंचे अरविंद शर्मा ने भट्टी हत्याकांड के बाद शहर में हुई राजनीति पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधी को सजा मिलनी चाहिए और उसे पकडऩा कानून का काम है। मगर मामले को भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों को शहर का माहौल खराब करने का कोई हक नहीं है। एस.एस.पी. धनप्रीत कौर ने प्रतिनिधियों से बातचीत उपरांत शहर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिए गए सुझाावों पर विचार करने का आश्वासन दिया। एस.एस.पी. से मिलने उपरांत संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एस.सी. कमिशन भारत सरकार के उपचेयरमैन डा. राज कुमार वेरका के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके आने के कारण ही पुलिस ने पर्चा दर्ज किया है निंदा करते हुए कहा कि वेरका का बयान उनके पद के दुरुपयोग को दर्शाता है। अगर ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर बैठे सरकार के प्रतिनिधि ऐसी बातें करेंगे तो कानून अपना कार्य सही कैसे कर सकता है। इसलिए भारत सरकार को चाहिए कि इस तरह के पद पर आसीन व्यक्ति की गतिविधियों एवं कार्यों पर नजर रखे ताकि समाज में जातिवाद को बढ़ावा न मिल सके व आपसी सौहार्द बना रहे। इस अवसर पर सेवा भारती से वी.के. भारद्वाज, पार्षद सविता सूद, डा. संदीप सूद, एडवोकेट अनूप शर्मा, राकेश मल्होत्रा, बजरंग दल सेना के लक्की ठाकुर व मुकेश सूरी, वीर हकीकत राय सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप भल्ला, गणेश सूद, स्वदेशी जागरण मंच के अजय गुप्ता, वार्ड नंबर 35 से कमेटी सदस्य संजीव कुमार, जतिंदर कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here