पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने सहायक आबकारी एवं कर कमिशनर को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल जिला होशियारपुर ईकाई की ओर से एक ज्ञापन सहायक आबकारी एवं कर कमिशनर (ए.ई.टी.सी.) होशियारपुर को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से ई.वे. बीलिंग को 50 हजार से 1 लाख किया जाए, जी.एस.टी लगने के बाद जो व्यापारियों को वैट के नोटिस जो एक्समेंट के लिए निकाले जा रहे थे उन्हें बंद किया जाए, जी.एस.टी.-3बी रिटर्न 20 दिन में देनी होती है, जिसके लिए उन्हें रिटर्न देने के लिए 40 से 60 दिन दिए जाए, कपड़े के व्यापारी शॉल बेचने वाले को 1 हजार शॉल की कीमत पर 5 प्रतिशत पर उससे ऊपर के शॉल की कीमत वाले को 12 प्रतिशत लगता है जबकि उन्हें दोनों के टैक्स की सलैब 5 प्रतिशत होनी चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की ओर से व्यापारी वर्ग का ग्रुप बीमा फ्री में किया जा रहा है जबकि पंजाब में ऐसा कुछ नहीं है, जिसको जल्द लागू किया जाए। इस मौके पर ए.ई.टी.सी. ए.एस. कंग ने पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की सभी मांगों को सरकार तक पहुंचाने तथा मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। श्री कंग ने कहा कि जिले में विभाग की ओर से व्यापारियों को किसी किस्म की मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर प्रधान आनंद बांसल, महासचिव जगदीश लाल अग्रवाल, रमेश चंद्र, पैटरन विजय अग्रवाल, सीनियर वाईस प्रधान आज्ञापाल सिंह साहनी, वाईस प्रधान विजय कुमार गुप्ता, यशपाल गुप्ता, मनिंदर सिंह, सीनियर वाईस प्रधान कुलदीप सिलंह गुलाटी, सचिव रिंकल बांसल, भारत भूषण चुग, सीनियर वाईस प्रधान सतीश बांसल, सचिव राज कुमार साहनी, सचिव अनिल गुप्ता, उमेश गुप्ता, कुलवंत सिंह, दिलराग सिंह, हरीश चंद्र चुग आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here