गुरविंदर सिंह बाहरा सैशन 2015 में आए विद्यार्थियों से हुए रूबरू

BIS_2147 copy
होशियारपुर (संदीप डोगरा): रयात बाहरा सिटी कैंपस होशियारपुर में करवाए गए एक कार्यक्रम दौरान सैशन 2015 में आए विद्यार्थियों से ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा रूबरू हुए। इस मौके पर इंजीनियरिंग के सिविल, मकैनिक्ल, इलैक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस तथा आई.टी. विभाग के नए विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ रयात बाहरा ग्रुप की शैक्षणिक गतिविधियों तथा उपलब्धियों संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों का ग्रुप के प्रति अपना विश्वास व रुची प्रकट करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रुप द्वारा उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे प्रोफैशनल से पहले अच्छे इंसान बनने के लिए उत्साहित किया तथा पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए विद्यार्थियों को सही नजरिया रखने की सलाह दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह विद्यार्थियों का मन व सोच हर समय कुछ नया सीखने की तरफ होना चाहिए ताकि पढ़ाई के विकास के लिए एक बेहतरीन वातावरण पैदा हो सके। इस अवसर पर कैंपस डायरैक्टर डा. दलजीत सिंह बावा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी मेहनत करने के लिए उत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ की जाने वाली गतिविधियों का मानचित्र पेश किया। उन्होंने यह कहते हुए विद्यार्थियों को उत्साहित किया कि वह बेहतरीन नंबरों के साथ पढ़ाई पूरी करें तथा अपने माता-पिता, इंडस्ट्री, देश व समाज के लिए सम्पत्ती साबित हों। इस अवसर पर डा. चंद्र मोहन, डा. एस.सी. शर्मा, डा. चरनजीत सिंह, प्रो. आर.एस. सलारिया, एच.एस. धामी, कुलदीप वालिया, हरिंदर जसवाल व रिटायर्ड कर्नल एच.एस. जसवाल के अलावा समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here