अस्पताल टांडा: 33वें नेत्रदान पखवाड़े संबंधी जागरुकता सैमीनार

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी अस्पताल टांडा में 33वें नेत्रदान पखवाड़े के संबंध में जागरूकता सैमीनार करवाया गया। एस.एम.ओ. टांडा डा.केवल सिंह के नेतृत्व में करवाए जा रहे इस सैमीनार का उदघाटन मुख्यातिथि विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किया। इस दौरान विधायक गिलजिया ने इलाके के अंदर नेत्रदान जागरूकता को समर्पित डा.केवल सिंह व आई डोनर इंचार्ज भाई वरिंदर सिंह मसीती के समाज सेवा के इस कार्य की सराहना करते हुए इस पखवाड़े की जानकारी देते हुए लोगों को नेत्रदान संबंधी प्रेरित भी किया।

Advertisements

इस दौरान एसएमओ डा. केवल सिंह ने विधायक गिलजियां की मौजूदगी में बताया कि विभाग की ओर से नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर के सहयोग से 8 सितंबर तक मनाए जा रहे नेत्रदान पखवाड़े दौरान विभिन्न स्थानों पर सेमीनार , रैली इत्यादि के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। अंधापन कंट्रोल सोसायटी द्वारा जिलाधीश होशियारपुर तथा सिविल सर्जन होशियारपुर की सहायता से अंधेपन को खत्म करने के लिए भरपूर प्रयत्न किए जा रहे हैं।

इस मौके हरीकृष्ण सैनी प्रधान नगर कौंसल, पार्षद गुरसेवक मार्शल, पार्षद राजेश लाडी ,पार्षद दविंदर बिल्लू , सरपंच सुखराज सिद्धु , डा.के आर बाली, डा.करन सिंह, डा.शिवदीप सिंह , डा.जसविंदर सिंह , रमणीक सिंह , गुरप्रीत सिंह, डा. करमजीत सिंह , डा.नवजोत कौर , कुलवीर सिंह, राजीवपाल सिंह , गुरजीत सिंह , जतिंदर सिंह , विनोद कुमार, बलजीत सिंह, जरनैल सिंह , राजपाल सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here