स्वच्छ रहने से हम कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं: रोटेरियन जी.एस. बावा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मेन की तरफ से सरकारी प्राइमरी स्कूल पुरहीरां के बच्चों को हैंडवॉश के लिए पूरे साल भर का साबुन का कोटा भेंट किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व ग्वर्नर जी.एस. बावा ने कहा कि स्वच्छ रहने से हम कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं तथा क्लब द्वारा प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन पर चलते हुए बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बीमारियों जोकि हाथों के स्पर्श से फैलती हैं को रोकने के लिए हाथ साफ रखना बहुत जरुरी है, ऐसा करके हम खुद व दूसरों को इनसे बचा सकते हैं।

Advertisements

क्लब की तरफ से स्कूल में वाटर कूलर एवं वास वेसिन भेंट किए गए थे ताकि बच्चे खाना खाने से पहले एवं बाद में तथा शौच आदि के बाद हाथ धो सकें। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रोटेरियन राजिंदर मोदगिल ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्लब की तरफ से स्कूल में जो वास वेसिन लगवाए गए हैं वहां पर एक समय में 12 बच्चे हाथ धो सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के करीब 11-12 अध्यापकों एवं लगभग 600 से अधिक बच्चों के हाथ धोने हेतु साबुल भेंट किया गया है। इस अवसर पर क्लब की तरफ से साल भर का कोटा भेंट करने के लिए स्कूल की मुख्य अध्यापिका फूलां रानी क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब की तरफ से सहायक ग्वर्नर अशोक जैन एवं वरिंदर चोपड़ा के अलावा अध्यापिका कमलेश रानी, राजदीप कौर, फूल कमलजीत कौर, सुखविंदर कौर, सुच्चा सिंह तथा केवल राम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here