सिल्वर ओक स्कूल के विद्यार्थियों ने खेल मुकाबलों में जीते आठ स्वर्ण पदक

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शहबाज़पुर टांडा के एथलीटों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से करवाए गए खेल मुकाबलों में आठ सोने के पदक जीत कर जिला स्तरीय मुकाबलों के लिए अपनी जगह पक्की की।

Advertisements

स्कूल खेल विभाग के प्रमुख संजीव शर्मा, गुरदयाल व हरप्रीत कौर की अगुवाई में स्कूल के विद्यार्थी संदीप कौर, हरप्रीत कौर, प्रभप्रीत कौर, पवनदीप कौर, प्रभजोत कौर, जशनप्रीत कौर ने एथेलेटिक्स इवेंट में सोने के पदक जीत कर जिला स्तरीय खेलों के लिए अपना स्थान पक्का किया। इसी तरह अंडर 19 वर्ग में लडक़े और लड़कियों की कबड्डी की टीमों, लडक़ों की खो-खो टीम और अंडर 14 वर्ग में बैडमिंटन टीम ने भी गोल्ड मैडल जीते।

स्कूल की शतरंज टीम ने प्रदेश मुकाबलों के लिए स्थान पक्का किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू, प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर ने बच्चों को और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मैनेजर करनजीत सिंह, तरन सैनी, अमरजीत कौर, बलजिंदर कौर, बिक्रमजीत, जगबंधन और स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here