भाजपा विधायक ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, पत्रकार ने की पुलिस से शिकायत

हरियाना। हरियाना के गुहला चीका से एक दैनिक समाचार पत्र के लिए पत्रकारिता कर रहे एक पत्रकार को भाजपा के एक विधायक द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्रकार जयभगवान गोयल ने इस संबंधी एक शिकायत जिला पुलिस कप्तान को लिखित तौर पर दी है। पत्रकार ने बताया कि वह उक्त स्थान से पिछले 25 सालों से एक दैनिक हिन्दी समाचार पत्र के लिए काम कर रहा है। पत्रकारिता के लिए उसे कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा उसे मान्यता भी दी गई है। पत्रकार ने जिला पुलिस कप्तान को बताया कि आज 30 सितंबर 2016 को उसके फोन पर भाजपा के एक कार्यकर्ता का फोन आया और उसने कहा कि आपको विधायक जी एक कार्यक्रम में बुला रहे हैं। पत्रकार ने कहा कि जब वह फोन पर बताए पते पर कार्यक्रम में पहुंचा तो भाजपा विधायक उसे मार्किट कमेटी के पीछे एक स्थान पर ले गया, जहां पर विधायक ने कहा कि तुम मेरे खिलाफ उल्टी सुल्टी खबरें लिखते हो तथा अगर तुमने खबरें लिखना बंद नहीं किया तो उसकी हत्या करवा देगा। विधायक ने यह भी कहा कि उसे पीटने के लिए उसके कुछ समर्थक भी तैयार हैं। विधायक ने कहा कि उसने कहा कि वह एक दिन का समय देता है, समझ जा वर्ना पछताओगे। इतना कहकर विधायक मार्किट कमेटी में चला गया। पत्रकार ने जिला पुलिस कप्तान को शिकायत देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। जिला पुलिस कप्तान ने मामले की जांच डी.एस.पी. हैड क्वार्टर को सौंप दी है। पता चला है कि उक्त विधायक ने इस घटना से पहले भी पत्रकारों पर अपने गुंडों से हमले करवाए थे और पत्रकारों के कैमरे तोड़ दिए थे व पत्रकारों को गंभीर चोटें आई थी। समूह पत्रकार भाईचारे ने इसकी सख्त निंदा करते हुए भाजपा विधायक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में विधायक इस तरह की हरकत न कर सके।

Advertisements

whatsapp-image-2016-09-30-at-19-23-01

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here