होशियारपुर: तीन दिन से लगतार हो रही बारिश से जल मग्न हुआ सहायक रजिस्ट्रार एवं सहकारी सेवाएं विभाग का कार्यालय, जल भराव से कर्मी नहीं पहुंच पाए कार्यालय, सडक़ पर बैठ गुजारा दिन, सरकार से लगाई समस्या को हल करवाने की मांग। कैमरामैन प्रिंस के साथ संदीप डोगरा की रिपोर्ट।