राज्य में 132879 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

logo latest

चंडीगढ(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में 7 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 132879 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में खऱीदे गए कुल 132879 मीट्रिक टन धान में से 123068 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों की तरफ से जबकि 9811 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है।

Advertisements

जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 34280 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 33623 टन और पनसप द्वारा 26695 टन धान की फ़सल खरीदी गयी है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडग्रेेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 14607 टन और 13807 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी गयी है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 56 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here