सी.टी.इस्टीट्यूट शाहपुर कैंपस में रेड: विस्फोटक हथियारों सहित 3 छात्र काबू, ए.जी.एच. से जुड़े हैं तार

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर के शाहपुर स्थित सी.टी. इंस्टीट्यूशन में आज 10 अक्तूबर को सुबह उस समय अफरा-तफरी का महौल व्याप्त हो गया जब पंजाब पुलिस एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कैंपस से हथियारों सहित 3 छात्रों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए तीनों युवक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से संबंधित बताए जा रहे हैं तथा उनके तार अंसार गुजवत उल हिंद संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस ने युवकों से ए.के.-47, एक पिस्टल व अन्य प्रकार का विस्फोटक सामग्री बरामद करके थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने युवकों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 10 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisements

इस संबंधी पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर जी.पी.एस. भुल्लर ने बताया कि इस संबंधी कुछ जानकारी पंजाब पुलिस के पास थी तथा कुछ जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास थी। जब जानकारी का आदान प्रदान किया गया तो जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाके पुलवामा से संबंधित युवक एक संगठन अंसार गुजवत उल हिंद संगठन से संबंध रखते हैं और पिछले 3-4 साल से यहां रह रहे थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान जाहिर गुलजार, मो. इदविश शाह तथा जासिर रफिक भट्ट तथा तीनों निवासी पुलवामा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें दो युवक सी.टी. इंस्टीट्यूट एवं जासिर सेंट सोल्जर ग्रुप में पढ़ता है। जासिर संगठन के नेता जाकिर मूसा खां का कजन बताया जा रहा है। इस संबंधी साक्ष्य जटाये जा रहे हैं तथा पूछताछ के बाद ही अधिक जानकारी दी जा सकेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इनके द्वारा कोई वारदात को अंजाम दिया जाना था या नहीं अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, पुलिस की जांच जारी है और जांच संबंधी खुलासा नहीं किया जा सकता। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here