प्रवासी भईयों को त्योहार मनाने में आ रही मुश्किलों का करेंगे समाधान: तलवाड़

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। त्योहारों का समय हर भारतीय के लिए खास है तथा सभी इन्हें अपने तरीके से मनाते हैं। लेकिन इन सबके पीछे का मुख्य मकसद धार्मिक भावना के साथ-साथ आपसी प्यार व भाईचारा बढ़ाना होता है। इसलिए त्योहारों को पूरी गरिमा के साथ मनाना चाहिए, ताकि किसी की भावना आहत न हो। उपरोक्त शब्द पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपने कार्यालय में प्रवासी लोगों के त्योहार मनाने संबधित आती समस्याओं को सुनते हुए कहे। तलवाड़ ने कहा कि रोजी रोटी की तलाश में बहुत से प्रवासी भाई होशियारपुर में आ बसे हैं और अपने धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार यह लोग अपने त्यौहार मनाते हैं। तलवाड़ ने कहा कि इन प्रवासियों को त्योहार मनाने में आती हर मुश्किल का समाधान करेंगे।

Advertisements

तलवाड़ ने पंजाबी भाईचारे से अपील की कि वो धार्मिक सद्भावना पैदा करते हुए इन त्यौहारों में बढ़ चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर नंबरदार हरी ओम, चेयरमैन नाथ मिश्रा, रामा शंकर, राजीव ठेकेदार, अरविंद सिंह, संदीप, शंकर सिंह, वासुदेव झा, उमाशंकर, मनोज ठाकुर, राम नारायाण, राम चन्द्र, राजन जोशी, राम किशोर, विकाऊ झा, संदेश, सुनील शर्मा, रविश, चंदन, जगतार सिंह लाला, जतिंदर आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here