स्पैशल बच्चों की ओर से नाईस कंप्यूटर में मोमबत्तियों की प्रदर्शनी की शुरूआत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जे.एस.एस आशा किरन स्पैशल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नाईस कंप्यूटर मॉल रोड़ होशियारपुर व नाईस कंप्यूटर सेंटर चब्बेवाल में मोमबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई। नाईस कंप्यूटर सेंटर के संचालक स्वीन सैनी ने इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया।

Advertisements

स्कूल के स्पैशल विद्यार्थियों द्वारा सेंटर में 2 दिन 10 बजे से शाम 6 बजे तक मामबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आशाकिरन स्पैशल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ट्रीपल एम. दसूहा, दशमेश गल्र्ज कॉलेज, मुकेरिया, स्वामी सर्वानंद गिरी कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी रिजनल सेंटर बजवाड़ा में मामबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस सहयोग आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान मलकीयत सिंह महेरू, बरबंस सिंह एडवोकेट हरीश ऐरी, प्रिंसीपल शैली शर्मा व नीलम धवन ने स्वीन सैनी व प्रेम सैनी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here