रयात बाहरा में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशानिर्देशों अनुसार 10वां वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैंपस के सभी कालेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कालेज के छात्रों ने गज़ल, लोकगीत, क्वाली , मल्वई गिद्धा , इंस्ट्रोमैंट परफॉरमेंस, वन एक्ट प्ले, फेशन शो के अलावा गिद्धा, भांगड़ा का बेहरतरीन प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मेयर शिव सूद ने बतौर मुख्य मेहमान शिरक्त की। इसके अलावा एस.डी.एम अमरप्रीत संधु भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर मनजीत कौर बाहरा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन कैंपस की इस वर्ष की उपल्धियों के बारे विस्तृत जानकारी दी।

Advertisements

इस अवसर पर शिव सूद ने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि छात्र वर्ग को पंजाब को नशामुक्त बनाने अपना योगदान दें और देश की तरक्की में अपना हिस्सा डालें। इसी दौरान छात्रों द्वारा बनाई गई पेटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका उद्घाटन मुख्य मेहमान मेयर शिव सूद ने किया। इस मौके पर डा. एच.पी.एस. धामी, डा. हरिंदर गिल, प्रो.मीनाक्षी, डा. सुखमीत, प्रो.मनोज कटुयाल, ए.पी.एस. चावला, डा. विभा चावला, डा. कुलदीप वालिया,डा. ज्योत्सना, डा. पारुल खन्ना, प्रो. मोनिका ठाकुर, हरिंदर जसवाल, गुरप्रीत बेदी के अलावा कुलदीप राणा, पार्षद निपुण शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here