समाज को बदलने के लिए खुद से करनी होगी शुरूआत: सांपला

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। समाज को अगर बदलना है तो शुरुआत खुद से करनी होगी और अपने बच्चों को हमें इस कद्र तैयार करना चाहिए कि वो अपने बेहतर भविष्य के लिए किसी को भी प्रश्न कर सकें। उपरोक्त शब्द केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने गांव बाडिय़ा कलां के सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल में आयोजित समारोह में विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। सांपला ने कहा कि जब इस स्कूल से हम ऐसे नागरिक बनाकर समाज में भेजेंगे, जो हर बात पर पहरा देगें तो कोई नेता या राजनीतिक पार्टी झूठे वायदे कर इन्हे गुमराह नही कर सकेंगे।

Advertisements

सांपला ने कहा कि समाज में हमेशा उन लोगों की कद्र हुई है, जिन्होंने पैसे को नहीं बल्कि समाजहित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है। उन्होंने यूनाईटिड पाईप्स एण्ड पेवर्स, जिन्होंने स्कूल में पांच बाथरुम बनाकर दिए, की प्रंशसा करते हुए कहा कि इन जैसे लोगों की वजह से आज भी इंसानियत जिंदा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिले, इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होगें। इस मौके पर पंजाब यूथ डेवेल्पमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, संजीव पंचनंगला, यूनाईटिड पाईप्स एंड पेवर्स के प्रेम सिंह सहोता, मनजीत सिंह, स्कूल के प्रिंसीपल रणजीत सिंह, वाईस प्रिंसीपल हरविंदर कौर, निंरजन सिंह, सुखबीर सिंह, सरपंच अंजु हंस, अवतार सिंह, लखवीर कौर, जसवीर कौर, महिंदर सिंह, पंडित रवी दत्त, दर्शन सिंह, सरपंच भूनो, गुरदीप सिंह सरपंच बुढ़बाडी, चैंचल वर्मा, तरसेम सिंह सहोता, दर्शन राम ढांडा, सुखविंदर कौर पंच, स्कूल का स्टाफ व अन्य गणमान्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here