ओपन थिएटर के प्रांगण में किया अदबी महफिल का आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सरकारी कालेज होशियारपुर के ओपन थियेटर के प्रांगण में अदबी अंजुमन ’’तहरीर’’ की तरफ से अदबी महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें उर्दू, पंजाबी, हिन्दी के नामवर शायरों, कवियों ने शिरकत फऱमाई। इस मुशायरे की अध्यक्षता मशहूर शायर शाहिद हसन शाहिद और मंच का संचालन शायर विकास दीप मुसाफिर ने बहुत ही शायराना अंदाज में किया।

Advertisements

मुशायरे में शामिल होने वालों में सर्वश्री सलीम अंसारी (मध्यप्रदेश), सागर स्यालकोटी, दानिश भारती, कर्णजीत सिंह, धर्मपाल साहिल, वरूण आनंद, जगजीत काफिर, यश जी नकोदर, रघुवीर सिंह टेरकियाना, प्रो. बलराज, चमन लाल चमन, अशोक अशक, कुलदीप चिराग, शफीक गढ़दीवाल, कमल बेचैन, लक्की चक्क मेहरा और उर्दू के मशहूर शायर कशिश होशियारपुरी आदि प्रमुख हैं। लोगों ने शायरी का आनंद लिया और शायरों को दिल खोलकर दाद-ओ-तहसीन से नवाज़ा। मुशायरे के दौरान प्रसिद्ध प्रवासी पंजाबी कवि प्रेम साहिल जी की किताब निक्के वड्डे चहेरे का विमोचन प्रसिद्ध गज़ल गायक जनाब गुरदीप सिंह एवं मशहूर शायरों द्वारा किया गया।

मुशायरे में बहुत ही संजीदा बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए, उनमें प्रो. भारत भूषण भारती, प्रिंसीपल इन्द्रजीत सिंह, प्रिंसीपल टाटरा, प्रो. हरभजन चंद, प्रो. हरजिंदर अमन, प्रो. सर्बजीत सिंह, डा. हरजिंदर सिंह, धर्मपाल कालड़ा, दर्शन सिंह, मन्नान शेख़, राम लुभाया, गांधी राम, कैशियर अशोक कुमार, गुरपाल सिंह खादी बोर्ड, जरनैल सिंह धीर नैशनल अवार्ड, एडवोकेट एस.पी. राणा, प्रो. दलजीत राए, अंकुर वालिया, भाई अवतार सिंह, अमनदीप कौर अमन, जश्नजोत, हरमनदीप, नवदीप सिंह तथा कालेज के छात्र आदि प्रमुख थे। तहरीर ग्रुप के रूहेरवां गुरबख्श सिंह मुलतानी ने हाजिऱ साहित्य प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here