कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने पीडि़त परिवारों को सौंपा 1 लाख 70 हजार का चैक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। पंजाब सरकार जनता के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जब भी जनता पर मुश्किल घड़ी आई है सरकार ने उनकी परेशानी दूर की है। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने पुरहीरां के मोहल्ला राम नगर के उन लाभार्थियों को चैक वितरित करते हुए रखे जिनकी झुग्गियां पिछले वर्ष आग लगने से जल कर राख हो गई थी। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि पिछले वर्ष मोहल्ला राम नगर की झुग्गियों में अचानक आग लगने से एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जल कर राख हो गई थी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार दुख की इस घड़ी में उनके साथ न सिर्फ खड़ी हुई है बल्कि पीडि़तों की आर्थिक सहायता के लिए भी आगे आई है। इसी कड़ी में आज 21 नवंबर को सरकार की तरफ से 15 पीडि़त परिवारों को 1 लाख 70 हजाररु पए की सहायता राशी का चैक भेंट किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने होशियारपुर में फैले हैजा के दौरान मारी गई ज्योति बाला की नाबालिग बच्ची के नाम पर 2 लाख रुपये की एफ.डी. बच्ची की दादी को सौंपी। इस मौके पर नायब तहसीलदार लवदीप सिंह, पार्षद सुरिंदर छिंदा, एडवोकेट राकेश मरवाहा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here