विधायक पवन आदिया ने विजेता बच्चों को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। विद्यार्थियों में विज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने व विषय के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज मुकाबले सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पथियाल में करवो गए। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान पवन आदिया ने पुरस्कार वितरित किए। समागम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी(सै) मोहन सिंह लेहल ने की। इस विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज मुकाबलों में छठी से आठवी कक्षा तक के सांईस व गणित मुकाबलों में 18 ब्लाकों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Advertisements

हाई स्कूलों के मुकाबलों में 19 ब्लाकों के विद्यार्थियों ने भाग लिया जबकि सीनियर सैकेंडरी वर्ग के 6 सब थीमों के लिए 67 व हाई स्कूलों से 103 मॉडल प्रदर्शित किए गए। इस मौके पर विधायक पवन आदिया ने विद्यार्थियों को शिक्षा के तप से निकल कर कुंदन बनने की प्रे्ररणा दी। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वह विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने पर ध्यान दें। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से बच्चों में विज्ञान के प्रति एक खास जिज्ञासा पैदा होती है। उन्होंने कहा कि बच्चे हर बात को वैज्ञानिक तरीके से समझने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर प्रकार की सुविधा दे रही है।

इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार व सुखविदंर सिंह, जिला साईंस सुपरवाईजर डा. कुलतरणजीत सिंह, सहायक शिक्षा अधिकारी दलजीत सिंह, डी.एम. साईंस सुखविंदर सिंह, डी.एम.गणित नरेश कुमार, प्रिंसीपल चंद्र मोहन, विजय कलसी, हरशिंदर पाल, जगजीत सिंह, कमलजीत कौर, राधा रानी, भूपिंदर सिंह, रजनी शर्मा, इंदरपाल कौर, जसवीर कौर, काजल आनंद, पृथीपाल सिंह, गुरमेल सिंह, राजेश शर्मा, अजय कुमार, सुरिंदर सिंह, नरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, बलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here