करन सैनी और आशीष घई के आल राउंडर प्रदर्शन के कारण सरकारी कालेज हुआ विजय

Govt. College Hoshiarpur won the match.

Advertisements

cricut2
-आशीष घई ने 126 रन के साथ 3 विकेट और करन सैनी ने 108 रन के साथ 2 विकेट लिए- -सरकारी कालेज के जिला क्रिकेट एसोसिएशन खेल मैदान में पंजाब यूनीवर्सिटी इंटर कालेज जोनल क्रिकेट टूर्नामैंट शुरु-
होशियारपुर। आज शुरु हुए पंजाब यूनीवर्सिटी इंटर कालेज जोनल क्रिकेट टूर्नामैंट का पहला क्रिकेट मैंच आज क्रिकेट एसोसिएशन के खेल मैदान एवं ट्रेनिंग सैंटर रेलवे मंडी में खेला गया। जोकि सरकारी कालेज होशियारपुर और स्वामी सर्वानंदगिरि पंजाब यूनीवर्सिटी रीजनल सैंटर के बीच मैच खेला गया। जिसमें सरकारी कालेज होशियारपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। सरकारी कालेज की तरफ से कप्तान करन सैनी तथा आशीष घई ने आतीशिय शतकीय पारियां खेलीं। जिसकी बदौलत सरकारी कालेज की टीम ने 40 ओवर में आठ विकट के नुकसान पर 393 रन बनाए।

hsp-ashish

आशीष घई ने 60 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाकर 126 रन तथा कप्तान करन सैनी ने 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 108 रन  की तुफानी पारी खेली। इसके अलावा सौरव शर्मा ने 40 रन और जसकरन ने 15 गेंदों में नॉट आऊट 34 रन बनाए।

स्वामी सर्वानंद गिरि पंजाब यूनीवर्सिटी रीजनल सैंटर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुरिंदर पाल और सौरव ने 2-2 विकट लिए। जीत के लिए 394 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वामी सर्वानंदगिरि पंजाब यूनीवर्सिटी रीजनल सैंटर की टीम मात्र 116 रन पर ही सिमट गई। इसमें बल्लेबाजी करते हुए अंकित ने 21 और अभिषेक ने 18 रन का पारी खेली। सरकारी कालेज की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आशीष घई व करण चावला ने 3-3, करन सैनी व करमजीत ने 2-2 विकट लिए। इसके साथ ही सरकारी कालेज ने यह मैच 278 रन से जीत लिया।

123-hsp-cricut
इस अवसर पर सरकारी कालेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रकाश चंद तथा भाजपा जिला अध्यक्ष एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने विशेष तौर से पहुंच कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डा. रमन घई ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को अनुशासन व खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलने की बात कही। इस मौके पर डा. डी.एस. बाजवा हैड डिपार्टमैंट फिजीकल एजुकेशन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव वालिया, प्रो. राणा, प्रो. परमार, प्रो. अमरजीत सिंह, डा. अमरजीत सिंह मठारू, प्रो. गुरदर्शन कौर, प्रो. अमरजीत सिंह दिहाणा, संदीप सिंह सोनू, गगनदीप सिंह कालकट, कुलदीप सैनी, जिला कोच दलजीत सिंह, दविंदर कौर, हरजीत सिंह आदि मौजूद थे। मैच में अम्पायर की भूमिका डी.सी.ए. वरिष्ठ अम्पायर बसंत वैद्य एवं अशोक शर्मा ने निभाई। शुक्रवार को जे.सी.डी.ए,वी. कालेज दसूहा तथा एस.डी. कालेज होशियारपुर के बीच मैच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here