सेंट सोल्जर स्कूल में हुए खेल मुकाबले, अध्यापकों की दौड़ रही आकर्षण का केंद्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेल मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर नगर कौंसिल के प्रधान रणजीत कौर तथा सतवीर सिंह ने शिरकत की। इसके अलावा विशेष मेहमान के रूप में सेंट सोल्जर ग्रुप की गढ़शंकर ब्रांच के डायरैक्टर सुखदेव सिंह उपस्थित हुए।

Advertisements

इस दौरान करवाए गए एथलेटिक्स मुकाबलों में छात्र रणजीत, माधव, तरुणवीर, प्रभजोत, करणवीर सिंह, दानिश, रोहनदीप, खुशप्रीत, स्माइल, कशिश, प्रभलीन, हरजोत, इलीशा, जसप्रीत, दानिश, सिमरप्रीत कौर तथा इंटर हाऊस फुटबाल मुकाबले में बल्यू हाउस विजयी रहा। इन खेलों के दौरान स्कूल अध्यापकों द्वारा लगाई गई दौड़ सबसे आकर्षण का केंद्र रही।

विजेताओं को सम्मानित करते हुए कौंसिल प्रधान रणजीत कौर तथा सतवीर सिंह ने कहा कि तंदरुस्त तथा प्रगतिशील समाज के लिए ऐसे खेल मुकाबलों का आयोजन बहुत जरूरी है। डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने विजेतायों को बधाई देते हुए सभी छात्रों को जीवन में किसी एक खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। खेल मुकाबलों को सफल बनाने में समूह टीचिंग तथा नान-टीचिंग स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here