सेंट सोल्जर स्कूल ने गुरू तेग बहादुर जी को किया नमन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर में आज साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व मनाया गया। इस संबंध में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्री सुखमनी साहिब के पाठ करवाए गए ओर गुरू जी की तस्वीर पर स्टाफ तथा छात्रों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। भोग उपरांत छात्र मिलनप्रीत, अमनजोत, अमनप्रीत, साहिब, जतिन, जसकरण, गुरनूर, तानिया, जसलीन व साइमल इत्यादि ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया।

Advertisements

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुशील सैनी ने कहा कि गुरू जी त्याग ओर बलिदान की मूरत थे। धर्म की खातिर दिए गए बलिदान के लिए उन्हें प्रेम से ‘हिंद की चादर’ भी कहा जाता है। शांति, क्षमा, सहनशीलता के गुणों वाले गुरु तेग बहादुरजी ने लोगों को प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। किसी ने गुरुजी का अहित करने की कोशिश भी की तो उन्होंने अपनी सहनशीलता ओर मधुरता से उसे परास्त कर दिया। उन्होंने छात्रों को गुरू जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह स्टाफ ने योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here